देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया। पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में बुधवार को विशेष किशोर पुलिस इकाई की बैठक हुई। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि किशोरों के साथ अच्छा व्यवहार थानों में किया जाए। साथ ही थानों में किशोरों के सामने वर्दी पहन कर पुलिसकर्मी न जाएं। जिला बाल संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी ने जेजे एक्ट, बाल विवाह, केंद्रीय दत्तक ग्रहण अधिकरण के माध्यम से बच्चों को गोद लेने समेत अन्य जानकारियां दी। इस दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य विवेकानंद मिश्र, प्रमिला गुप्ता, संजय कुमार शर्मा, अखलाख अहमद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...