छपरा, मई 16 -- अब हर आगंतुक का विवरण थाना के आगंतुक रजिस्टर में दर्ज करना होगा छपरा, हमारे संवाददाता।थानों में आगंतुक रजिस्टर नहीं खोलने वाले थानेदारों पर कार्रवाई की जायेगी। हर हाल में सभी थानेदारों को अपने-अपने थाने में आगंतुक रजिस्टर को शीघ्र खोलने का निर्देश दिया गया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों में अनावश्यक आवाजाही रोकने व पुलिस व आमजनों के बीच पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डीजीपी विनय कुमार ने सख्त निर्देश जारी किये हैं। थानों में अब हर आगंतुक का विवरण रजिस्टर में दर्ज करना होगा। साथ ही थानों की सीसीटीवी फुटेज की नियमित जांच होगी। इसको लेकर एसपी ने बताया कि जिला स्थित सभी थानों में एक आगंतुक पंजी अनिवार्य रूप से रखी जायेगी। इस पंजी में थाना में आने-जाने वाले हर व्यक्ति का नाम, पता, आन...