पूर्णिया, जून 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।आगंतुक पंजी के मेंटेन रखने के पुलिस मुख्यालय के आदेश को थाना स्तर पर हल्के में लिया जा रहा है। अमूमन हर थाने में विजिटर रजिस्टर तो खोले गए हैं, परन्तु इसका समुचित संधारण नहीं हो पा रहा है। जिससे थानों में बिना समुचित उद्देश्य के बैठकी लगाने वालों पर शिकंजा कसना नामुमकिन बना हुआ है। जिलों के कई थानों में कुछ खास चेहरों के थानों में हर रोज लंबे समय तक मौजूदगी की शिकायत बनी रहती है। जिससे यह बात तय है कि मुख्यालय की ओर से थानों में आगंतुक पंजी को मेंटेन कराने के लिए दी गई जबावदेही को हाकिम दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। -: पंजी में दर्ज करना है थाना आने वालों का डिटेल: -थानों में खोले गए आगंतुक पंजी में हर उस व्यक्ति का डिटेल दर्ज करना है, जो थाना आते हैं। इसमें उनके नाम व पता के साथ मोबाइल नंबर...