भदोही, मई 11 -- भदोही, संवाददाता। जिले के समस्त थानों में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल सौ मामले राजस्व एवं नौ पुलिस समेत कुल 109 मामले आए। 13 मामलों का त्वरित निस्तारण कराते हुए शेष 96 मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण कराने के लिए पुलिस और राजस्व टीम का गठन किया गया। इन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का डीएम शैलेश कुमार संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। सुरियावां थाना में डीएम शैलेश कुमार एवं एएसपी शुभम अग्रवाल एवं एसडीएम भदोही अरुण गिरी दूर-दराज से आए ग्रामीणों की फरियाद सुने। शासन की मंशानुरुप फरियादियों की समस्याओं का समय सीमा के अंदर निस्तारण कराने को निर्देशित किए। औराई थाने में एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य एवं एसडीएम औराई बरखा सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनीं। सीओ द्वारा सर्किल के थानो...