गोरखपुर, मार्च 19 -- सुरक्षा के लिए रखे जाने वाले असलहे के शौकीन बहुत लोग हैं लेकिन बहुत लोग अब इन हथियारों से अपना पीछा छुड़ा रहे हैं। आर्म्स लाइसेंस के लिए पैरवी-मारामारी करने वाले गोरखपुर के लोग थानों में जमा असलहे वापस ले जाना ही भूल गए। गोरखपुर में दस हजार से ज्यादा असलहे थानों या दुकान पर जमा हैं लेकिन लाइसेंसधारक उन्हें वापस नहीं ले जा रहे हैं। चुनाव के दौरान इनकी सूची तैयार की गई थी और अब इन असलहों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट भी भेज दी है। असलहे से मोहभंग के पीछे प्रशासन की सख्ती और नवीनीकरण का बढ़ा शुल्क वजह मानी जा रही है। कई ऐसे लाइसेंसधारक भी हैं, जिनका निधन हो चुका है। एक दौर वह भी था, जब सिंगल और डबल बैरक बंदूक की धमक होती थी। लोग इसे स्टेटस से भी जोड़कर देखते थे। अब आलम यह है कि इनके सालाना नवीनीकरण का शु...