आगरा, नवम्बर 22 -- जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस हुआ। राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों ने जन शिकायतें सुनी। डीएम एवं एसपी ने थाना ढोलना में पहुंचकर फारियादियों की शिकायतों को सुना। इसमें तीन शिकायतें प्रस्तुत की गई। इसमें दो का मौके पर निस्तारण कराया गया। जबकि एक शिकायत के निस्तारण के तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम प्रणय सिंह, एसपी अंकिता शर्मा ने शनिवार को थाना ढोलना में पहुंचकर फारियादियों की शिकायतें सुनी। दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। जबकि एक फरियादी की शिकायत के लिए डीएम, एसपी ने तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाकर निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सक्षम अधिकारी मौके पर जा कर निराकरण कराएं। यदि शिकायत झूठी मिले तो शिकायतकर्ता...