कौशाम्बी, मई 8 -- जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने गुरुवार को कार्यभार संभालने के साथ पत्रकारों से भी वार्ता की। इसके बाद बैठक कर थानेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। चेतावनी दी कि अपराध बढ़ा तो संबंधित थाना प्रभारी की खैर नहीं होगी। एसपी ने पत्रकारों से कहा कि अब जिले की पुलिसिंग बीट व्यवस्था पर आधारित होगी। शिकायत लेकर थानों पर पहुंचने वाले फरियादियों को ठंडा पानी दिया जाएगा। किसी फरियादी के साथ कोई छोटा बच्चा है तो उसको चॉकलेट भी खिलाई जाएगी। थानेदारों के साथ बैठक करते हुए एसपी ने निर्देश दिया कि मुकदमा दर्ज करने में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए। बीट के दरोगा-सिपाही पहले शिकायत की जांच करें। इसके बाद ही रिपोर्ट दर्ज करें। क्रॉस केस दर्ज करने में विशेष तौर पर सावधानी बरतने का आदेश दिया। एसपी ने यह भी कहा कि मैं राजा साहब न...