गौरीगंज, दिसम्बर 4 -- अमेठी। संवाददाता वाहन चोरी के मामलों में कमीं लाने में अमेठी पुलिस को सफलता मिली है। वाहन चोरी के अभियुक्तों की अनवरत निगरानी और उन पर की गई गैंगस्टर और कुर्की की कार्रवाई से बीते नवम्बर माह में जिले में वाहन चोरी की घटनाएं शून्य हो गई। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने चार अभियुक्तों की 1.32 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त की है। बीते छह माह में जिले में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आई है। जुलाई माह में जहां वाहन चोरी के 11 मुकदमें दर्ज हुए थे। वहीं अगस्त में सिर्फ चार मुकदमें ही दर्ज हुए। सितम्बर में छह और अक्तूबर में दो मुकदमें दर्ज हुए। वहीं नवम्बर माह में जिले के किसी थाने पर वाहन चोरी का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। वर्तमान दिसम्बर माह में भी अब तक वाहन चोरी का मामला प्रकाश में नहीं आया है। अब तक बरामद हो चुके 101 वाहन ...