बस्ती, सितम्बर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में रहस्यमयी ढंग से ड्रोन की गतिविधियों में कुछ कमी आई है। लेकिन पुलिस प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। आम लोगों को जागरूक करने के साथ ही ड्रोन का पूरा लेखा-जोखा थानों पर उपलब्ध रखने की व्यवस्था बनाई गई है। ड्रोन संचालकों को इसके लिए थानों पर स्वयं इसकी सूचना देनी है। जिससे यह इसका रिकॉर्ड थानों पर उपलब्ध रहे। इसके साथ ही ड्रोन संचालन करने से पहले भी थानों को इसकी जानकारी देनी होगी। जिससे किसी तरह अफवाह या संदेह की स्थिति से बचा जा सके। जिले के विभिन्न इलाकों में रात के वक्त ड्रोन दिखाई पड़ने को लेकर पैदा हुए संदेह के बीच पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। साथ ही आम लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है कि अफवाह पर ध्यान न दें। रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही गांव-गांव जनसभ...