रांची, दिसम्बर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अवैध बालू कारोबार को लेकर राज्य सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष ने बालू तस्करी के लिए बिना नंबर के वाहनों का वीडियो व तस्वीर डाल एक्स पोस्ट किया कि सरकार के संरक्षण में पुलिस प्रशासन के द्वारा वसूली के मुद्दे वह लगातार उठा रहे हैं। थानों को वसूली का टारगेट दे दिया गया है, सरकार इसकी जांच कराए। उन्होंने कहा कि रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर बिना नंबर प्लेट के बालू तस्करी कर रहे हाईवा ट्रकों से पुलिस की पीसीआर गाड़ी बीच सड़क पर पैसा लेकर उन्हें आगे जाने दे रही है। यदि कोई गरीब, किसान और आदिवासी अपने घर मकान बनाने के लिए 1 ट्रैक्टर बालू उठा ले, तो यही सरकार और पुलिस प्रशासन के अधिकारी छाती पीटने लगते हैं, लेकिन प्रतिदिन हजारों ट्रकों से अवैध बाल...