बरेली, जून 19 -- गोरखपुर की तरफ ही जिले में भी कई थानों के सामने लावारिस वाहन कबाड़ हो रहे हैं। वाहनों के ढेर से कई जगह रास्ता तक अवरुद्ध हो गया है। तहसीलों के थानों की स्थिति अधिक खराब है। कई जगह तो थाने की सामने बस के ऊपर कार समेत कई चारपहिया वाहन खड़े हैं। कई साल से खड़े वाहन जंक खा रहे हैं और इनके आसपास दुकानदारों ने भी अतिक्रमण कर लिया है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार जिले में करीब 2400 लावारिस वाहन हैं। इसमें सबसे अधिक 326 वाहन बहेड़ी थाने में दाखिल हैं। एक के ऊपर एक रखे गए वाहन बहेड़ी कोतवाली में सबसे अधिक कबाड़ वाहन है। पहले इन वाहनों को थाना परिसर में खड़ा किया गया। जब वहां जगह नहीं मिली तो गाड़ियों को थाने के सामने सड़क पर खड़ा कर दिया। थाने में 292 वाहन ऐसे हैं जो कई साल से खड़े हैं। इन वाहनों में ट्रक, ट्रैक्टर, कार, टेंपो शामिल हैं। सड़क किना...