सहारनपुर, जून 19 -- सहारनपुर। जिले में ऑपरेशन क्लीन चलने के बावजूद थानों के बाहर जब्त किए वाहनों से अतिक्रमण हो रहा है। ऐसे वाहनों से जहां एक तरफ अतिक्रमण होता है, वहीं थानों के प्रवेश द्वार की सूरत भी बिगड़ जाती है। थानों के अलावा चौकियों की स्थिति भी ऐसे दिखाई देती है। ऐसे में जब जिम्मेदारों ने ही अतिक्रमण कर रखा है तो स्मार्ट सिटी को कैसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इस बात से भी इंकार नहीं किया सकता कि थाने कबाडि़यों के गोदाम कम नहीं लगते हैं। सहारनपुर में थानों और चौकियों के बाहर करीब 1500 वाहन लंबे समय से खड़े हुए हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम से लौटते समय जब्त किए वाहनों को थानों के बाहर सड़क पर खड़ा देखकर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही संबंधित पुलिस अधिकारियों से पूछा कि जब थानों के सामने ऐसा हाल...