प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- साइबर अपराध की रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए शु्क्रवार को सभी थाने के साइबर सेल कर्मचारियों को पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें ठगी की घटनाओं में कार्रावाई की बारीकियां बताई गईं। पुलिल लाइन में प्रशिक्षण के लिए सभी थानों से साइबर सेल के 111 कर्मचारी पहुंचे थे। साइबर थाना प्रभारी दिवाकर सिंह, साइबर सेल प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी, अखिलेश उपाध्याय, विपिन विहारी वर्मा ने पुलिसकर्मियों को साइट्रेन पोर्टल, एनसीआरपी पोर्टल और समन्वय पोर्टल के उपयोग, वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराधों से बचाव, उनके अनावरण के तरीके बताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...