प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। महिला अपराधों में त्वरित कार्रवाई करने, उनके मामले अलग से देखने के लिए जिले के सभी 25 थानों में खुले महिला सुरक्षा केंद्र को एसपी दीपक भूकर ने और मजबूत किया है। पुलिस लाइन, अभियोजन कार्यालय सहित कई थाने से 47 महिला कांस्टेबल को सुरक्षा केंद्रों पर तैनात किया गया है। एसपी ने तीन एसआई समेत 84 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। अभी पिछले महीने जिले के सभी थानों में महिला सुरक्षा केंद्र खोले गए तो 17 थाने में महिला उपनिरीक्षक को प्रभारी बना दिया गया। महिला उपनिरीक्षकों की कमी के कारण अन्य आठ सुरक्षा केंद्र की जिम्मेदारी थाने के एसआई के साथ महिला कांस्टेबल संभाल रही थीं। मंगलवार रात एसपी ने तीन दरोगा सहित 84 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया। इस क्रम में नवाबगंज के अली अहमद को पुलिस लाइन...