अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, सुमित शर्मा। आधुनिक जमाने में पुलिस भी तकनीक के सहारे कदम बढ़ा रही है। इसी के तहत अब जिले के सभी थानों की गाड़ियों में डैशबोर्ड में कैमरा लगाया जाएगा, ताकि कभी कोई घटना या हमला हो तो पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो सके। साथ ही जीपीएस भी लगाया जाएगा, जो ट्रैकिंग में मदद करेगा। बाकायदा कंट्रोल रूम से वाहनों की निगरानी की जाएगी। इसकी पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। शहर के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनकी निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होती है। इसी तरह जिलेभर में लोगों के सहयोग से 18 हजार से अधिक कैमरों से कंट्रोल रूम से जोड़ा जा चुका है। ये कैमरे पेट्रोल पंप, बैंक, डाकघर, स्कूल-कॉलेज, प्रतिष्ठान आदि में लगे हैं। इसके बाद अब जिला पुलिस ने सीमाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने ...