वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाने वाली संस्था सत्या फाउंडेशन के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मांग की कि सभी थानों और पुलिस चौकियों को डेसीबल मीटर प्रदान किया जाए, जिस पर पुलिस आयुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया। संस्था के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो पूरे प्रदेश में वाराणसी पहला जिला होगा जहां थानों और चौकियों के पास डेसीबल मीटर उपलब्ध होगा। बतााय कि डेसीबल मीटर होने से ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी कानूनी कार्रवाई हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...