बांदा, मई 13 -- बांदा। संवाददाता थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित ज्वेलरी शॉप के शटर को काटकर चोर लाखों रुपये के जेवर, अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी व डीवीआर भी उठा ले गए हैं। सर्राफ सुबह शॉप पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। बांदा रोड निवासी चंद्रपाल सोनी की बिसंडा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। चंद्रपाल के मुताबिक, मंगलवार सुबह दुकान पहुंचने पर शटर खुला मिला। दुकान का सेंटर लॉक व अगल-बगल शटर की साइड टूटी हुई थी। शटर उठाकर अंदर गए तो चांदी की थाली, ब्रेसलेट, जंजीर, अंगूठी, चांदी की कटोरी, गिलास-चम्मच व अलमारी में रखा जेवर गायब मिला। चोर दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए हैं। ज्वेलरी शॉप में चोरी की जानकारी होने की सूचना पर थाना पुलिस म...