कानपुर, दिसम्बर 1 -- बर्रा पुलिस को चकमा देकर थाने से रफूचक्कर हुए हिस्ट्रीशीटर के गुर्गे विपिन टेढ़ी की पत्नी ने उसके खिलाफ मारपीट कर धमकाने का आरोप लगाकर बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हिस्ट्रीशीटर के गुर्गे की पत्नी शिखा सिंह ने बताया कि पति आपराधिक प्रवृत्ति हैं और गांजे व शराब का लती है। उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। शिखा के मुताबिक 12 नवंबर को विपिन उसे नोएडा ले गया था, जहां किराए पर रहने के दौरान मारपीट कर धमकाया था। इस पर वह लौटकर अपने घर आकर रहने लगी। 16 नवंबर को उसने कॉल किया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर माता-पिता को भी गालियां देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। बर्रा इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित विपिन टेढ़ी के खिलाफ उसकी पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित की पुलिस को पहले से...