देवरिया, जून 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। मारपीट के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी शौच करने ले जाते समय भलुअनी थाने से होमगार्ड का हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। हालांकि पुलिस के 15 घंटे के प्रयास के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में दारोगा ने लापरवाही बरतने वाली महिला कांस्टेबल व होमगार्ड के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। उधर एसपी विक्रांत वीर ने लापरवाही बरतने वाली महिला कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भलुअनी थाना क्षेत्र में हुए एक मारपीट के मामले में बरौली निवासी अभिषेक पुत्र राजा प्रसाद आरोपी था। उप निरीक्षक हरिशंकर यादव द्वारा उसे 25 जून की रात को गिरफ्तार किया गया। जबकि 26 जून को वह शौच करने के लिए जाने की बात कहा, इसके बाद होमगार्ड गोपीचंद राजभर उसे शौच के ...