मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर। काजीमोहम्मदपुर थाने से फरार वारंटी मो. सितारे उर्फ बगदादी की गिरफ्तारी दूसरे दिन भी नही की जा सकी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित के माड़ीपुर स्थित घर समेत अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला। थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है। जानकारी हो कि सोमवार की सुबह पॉक्सो मामले में गिरफ्तार वारंटी मो. सितारे काजीमोहम्मदपुर थाने से भाग निकला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...