नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- राजधानी दिल्ली में एक ओर लोगों की सांसे खतरनाक प्रदूषण की वजह से अटकी हुई हैं। वहीं, दूसरी ओर कानून के रखवाले ही पर्यावरण कानून की अनदेखी करते पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर, एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और एक हेड कॉन्स्टेबल को रानी बाग थाना परिसर में अवैध रूप से पेड़ काटने का दोषी ठहराते हुए वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। उत्तरी वन विभाग स्थित उप वन संरक्षक न्यायालय ने तीनों पुलिसकर्मियों पर कुल 1 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई उत्तर-पश्चिम जिला अंतर्गत रानी बाग थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रबांशु कुमार, एएसआई सुरेश नरवाल और हेड कॉन्स्टेबल आनंद के खिलाफ की गई है। उप वन संरक्षक न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि इन तीनों पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में बिना अनुमति पांच पेड...