उन्नाव, सितम्बर 12 -- बेखौफ बदमाश - बेहटा मुजावर में बेखौफ बदमाशों ने एक ही रात में सभी दुकानों के ताले तोड़े, सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए फोटो संख्या 1, चोरों से ट्रेडर्स की दुकान का तोड़ा गया शटर फोटो संख्या 2 व 3, शराब की दुकान में काटी गए सेंध व गायब डीवीआर फोटो संख्या 4, चोरी होने की सूचना से मौके एकत्र हुए ग्रामीण गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बेहटा मुजावर में गुरुवार रात चोरों ने थाना भवन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित सात दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने सबसे पहले देसी शराब की दुकान में सेंध लगाई। यहां से 69 हजार रुपये की नगदी, आठ पेटी शराब तथा कैंटीन से 42 सौ रुपये पार कर दिए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीवीआर भी चुरा लिया। इसके बाद अंग्रेजी-बियर की कंपोजिट दुकान में भी चोरी की। फिर दो मेडिकल स्टोर समेत सात दुकानों से म...