बाराबंकी, सितम्बर 20 -- यूपी के बाराबंकी के बड्डूपुर थाना गेट से निकले के दौरान एक युवती ने इसकी रील बनाई। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाने के दारोगा व सिपाही युवती के घर इस रील को डिलीट कराने पहुंचे तो छत पर मौजूद युवती हाथ में चाकू लहराते हुए दारोगा को ही धमकाते हुए दिखाई दे रही है। जिससे दारोगा व सिपाही वापस लौट गए। पुलिस को दावा है कि युवती के पिता को थाने बुला कर फटकार लगाते हुए रील को डिलीट कराया गया है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवती बड्डूपुर थाना परिसर से गेट से बाहर आते दिखाई दे रही है। इसके साथ ही गाना भी बज रहा है। इसमें थाने का बोर्ड भी साफ दिखाई दे रहा है। यह रील सोशल मीडिया पर वायरल होने पर थाने में तैनात दारोगा सिपाही के साथ युवती ...