हिन्दुस्तान संवाद, अगस्त 2 -- यूपी के एटा में लापता लड़की को बरामद करने के मामले में थाने से छूटे युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला। घरवालों ने थाने बुलाकर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। शनिवार सुबह एसएसपी दफ्तर के बाहर शव रखकर हंगामा किया गया। देर रात दो दरोगा और तीन अज्ञात सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। थाना निधौली कलां में 17 मार्च युवती के चले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में रनवीर सिंह और उसके दोस्त को नामजद करते हुए युवती को ले जाने का आरोप था। जांच दरोगा सुरेन्द्र सिंह यादव को दी गई थी। पुलिस को शक था कि चंद्रभानपुर के रहने वाले सत्यवीर सिंह को घटना की जानकारी है। सत्यवीर नासिक में काम करता था। पुलिस ने दबाव बनाकर उसे बुलवा लिया। शुक्रवार की सुब...