मैनपुरी, जुलाई 2 -- थाने के मंदिर से गायब मां दुर्गा की मूर्ति का मामला और गरमा गया है। दो दिन पूर्व थाने के हेड मुहर्रिर ने चार्ज देकर मथुरा के लिए रवानगी ली लेकिन मूर्ति का चार्ज नहीं दिया। नए हेड मुहर्रिर ने मूर्ति मांगी तो उसने मूर्ति उसके पास न होने की बात कह दी। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आया तो जांच के आदेश दे दिए गए। उधर नए हेड मुहर्रिर ने मूर्ति न मिलने पर मथुरा रवाना हुए हेड मुहर्रिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है। माना जा रहा है कि आज मूर्ति नहीं मिली तो एफआईआर दर्ज हो जाएगी। घिरोर थाने के हेड मुहर्रिर विजय शर्मा का मथुरा ट्रांसफर हो गया है। विजय शर्मा ने चार्ज दिया तो थाने के मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की चांदी की मूर्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। थाने आए नए हेड मुहर्रिर ओपी तोमर ने विजय शर्मा...