शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- मदनापुर-शाहजहांपुर, संवाददाता। मदनापुर थाने से 50 मीटर की दूरी पर स्थित सराफा की दुकान में चोरी की घटना हो गई। चोर पीछे की दीवार में नकब लगाकर लाखों की सोने-चांदी की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल की। चोरी की घटना के खुलासे का दावा किया। बता दें कि मदनापुर कस्बा निवासी अभिषेक सिंह चौहान की थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित मार्केट में जय अंबे के नाम से सराफा की दुकान है। सोमवार को उन्होंने रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद की। रात किसी समय चोरों ने दुकान के पीछे दीवार में नकब लगाई। इसके बाद दुकान के अंदर घुसकर तिजोरी का ताला तोड़ा। उसमे रखी सात किलो चांदी व 50 ग्राम सोने की ज्वैलरी चोरी की। मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर सराफा व्यापारी के पैरों तले जमीन ...