आगरा, अक्टूबर 1 -- मंगलवार रात थाना सिकंदरा से चंद कदमों की दूरी पर कपड़ा शोरूम का शटर तोड़कर चोर गल्ले में रखे 35 हजार रुपये ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। कैमरे में तीन नकाबपोश चोरी करते दिख रहे हैं। व्यापारी दिलीप गिरी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 2:30 बजे की है। उनकी दुकान में चोरी करने के बाद बदमाशों ने पास ही एक परचून की दुकान का शटर भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। सुबह पड़ोसियों ने शटर टूटने और चोरी की जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचे तो अंदर कुछ सामान बिखरा था। गल्ले में रखी नगदी गायब थी। दो लहंगे और एक जॉकी का डिब्बा भी नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय व्यापारि...