फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- कंपिल। थाने से चंद कदम की दूरी पर, चोरों ने किराना दुकान से नगदी चोरी कर दुकान मे आग लगा दी। सुबह उठे लोगों ने दुकान से धुआँ उठता देख जानकारी व्यापारी को दी। व्यापारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस इसमें जांच कर रही है। आये दिन कस्बे मे हो रही चोरियो से दुकानदार परेशान है। कस्बे के मोहल्ला माझगांव पश्चिम निवासी प्रिंस गुप्ता की थाने से चंद कदम की दूरी पर किराना की दुकान है। मंगलवार रात रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर घर चले गये। बुधवार सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने दुकान से धुआँ निकलने की जानकारी दी। प्रिंस को मौके पर दुकान के ताले कटे पड़े मिले। दुकान की गुल्ल्क मे रखे बिक्री के 16 हजार की नगदी सहित अन्य सामान चोरी हो गया। चोरो ने जाते समय दुकान मे आग लगा दी। जिसम...