मेरठ, जुलाई 29 -- थाने के गेट से चंद कदम दूर सरधना में सोमवार को दिनदहाड़े हुई वारदात से हड़कंप मच गया। स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही कक्षा तीन की छात्रा का बाइक सवार दो युवकों ने अपहरण का प्रयास किया। छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। घटना का पता लगते ही बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर थाने गए। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला भटवाड़ा निवासी राहुल सैनी की आठ वर्षीय पुत्री आरोही कक्षा तीन में पढ़ती है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वह अन्य छात्राओं के साथ घर लौट रही थी। थाने के पास ही बाइक सवार दो युवकों ने आरोही को रोक लिया और उसके पिता के पास ले जाने की बात कहते हुए उसे जबरन अपनी ...