मेरठ, नवम्बर 9 -- बहसूमा। नगर के मोहल्ला सड़क वाला में चोरों ने थाने से चंद कदम की दूरी पर कई दुकानों में हजारों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकानों में पहले कुंबल किया तथा उसके बाद नकदी समेत सामान चोरी कर लिया। चोरी का पता उस समय चला जब दुकानदार शनिवार को दुकान पर पहुंचे। चोरी की जानकारी पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सबसे पहले चोरों ने शुक्रवार रात मुख्य मार्ग स्थित जैन फर्टिलाइजर की दुकान से हजारों की नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। दुकान मालिक ने बताया कि जीने की दीवार तोड़कर चोर दुकान में घुसे और गल्ले में रखे 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने पास की एक दुकान को छोड़कर मनोज पकौड़ी वाले की दुकान के जीने की दीवार तोड़कर दुकान के अंदर गल्ले में रखे करीब 10 हजार रुपये व एक खाली सिलेंडर चोरी कर लिया। इसके बाद बिल्...