बुलंदशहर, अगस्त 21 -- थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने थाने और चौकियों पर एक नई पहल शुरू की है। थाना प्रभारी ने बताया कि अब थाना प्रांगण और थाना क्षेत्र की समस्त चौकियों पर एक उपनिरीक्षक सहित महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे जनसुनवाई करेंगे। यह ड्यूटी शिफ्ट के आधार पर लगाई गई है। साथ ही एक रजिस्टर भी रखा गया है, जिसमें आने वाले सभी फरियादियों के प्रार्थना पत्र को लेकर पूर्ण विवरण के साथ एंट्री होगी। इसके बाद उन सभी प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही की जाएगी। इससे फरियादियों को काफी राहत मिलेगी, उन्हें अब प्रार्थना पत्र लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र के गांव में पेट्रोलिंग के लिए जाने वाले पुलिसकर्मी प्रतिदिन गांव प्रधान व जिम्मेदार से मिलेंगे। इसका उद्देश्य कानू...