जहानाबाद, फरवरी 26 -- बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर कई जगहों पर आयोजित किए गए कार्यक्रम पुलिस लाइन में किया गया पौधारोपण, पुरस्कृत किए गए बच्चे जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों यथा नगर थाना, साइबर थाना, पुलिस लाइन और स्कूलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति, साइबर अपराध, बाल श्रम से बचाव के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया। नए कानून और महिलाओं के अधिकार के बारे में जानकारियां दी गई। साफ - सफाई कर पौधरोपण किए गए। नगर थाने में ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार और नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। यहां विभिन्न स्कूलों के पचासी बच्चे एवं बच्चियों ने शामिल होकर पेंटिंग के माध्यम से नशा मुक...