भदोही, फरवरी 3 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ को लेकर गोपीगंज थाने में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 83 लाख रुपये से अस्पताल का निर्माण कराया गया था। लेकिन उसे प्रमुख तीन स्नानों तक चालू नहीं किया गया था। 'हिन्दुस्तान के समाचारीय अभियान के बाद विभागीय अफसरों की तंद्रा टूटी और बसंत पंचमी के प्रमुख स्नान को देखते हुए उसे चालू कर दिया गया। रविवार को वहां चिकित्सक मौजूद नजर आए। बता दें कि प्रदेश सरकार ने हाइवे किनारे सभी थानों में अस्थाई अस्पताल निर्माण का आदेश दिया था। ताकि महाकुम्भ में स्नान को जाने वालों के साथ हादसा, बीमार होने पर तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जा सके। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गोपीगंज थाने में 83 लाख की लागत से अस्पताल का निर्माण कराया गया था। जहां पर चिकित्सकों की नियुक्ति भी हुई थी। लेकिन ताला लटकने के कारण वहा...