नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- यूपी के कानपुर में सरसौल में पुलिस ने हद पार कर दी। गांजा तस्कर के साथ कारोबारी को पकड़कर ले गई। पूरा दिन चौकी व थाने में 13 घंटे बैठाकर पीड़ित कारोबारी को 2.10 लाख रुपये लेकर छोड़ा। इतना हीं नहीं, उसे छोड़ने के बाद स्कॉर्पियो सवार दरोगा ने रास्ते में उससे 3.40 लाख रुपये लूट लिए। कारोबारी ने रो-रोककर अपना दर्द बयां किया। डीसीपी से बात करने पर व्यापारी पैसा वापस होने की जानकारी देने लगा। पुलिस लूट से इंकार कर रही है। महाराजपुर निवासी थोक कारोबारी शनिवार को सरसौल गया था। उसने बताया कि वहां पर वह युवक से बात करने लगा, जिसे पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में दबोच लिया। व्यापारी के पास 4.50 लाख रुपये थे। पुलिस सुबह 11 बजे पकड़कर सुनहला चौकी ले गई। फिर रात में बिचौलिए के हस्तक्षेप के बाद रुपये लेकर रात 12:30 बजे छोड़ा। 4...