बदायूं, जून 27 -- कुंवरगांव, संवाददाता। गाड़ी में हॉकी और रॉड लेकर थाने पहुंचने पर पूर्व प्रधान के बेटे की दो गाड़ियों को पुलिस ने घर से खिंचवाकर थाने मंगवा लिया। दोनों गाड़ियों को पुलिस ने सीज कर दिया है। मामले में दोनों गुटों से 45 लोग मुचलका पाबंद किए गए हैं। लापरवाही पर दरोगा को हल्का से हटा दिया गया है। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बनेई में प्रधानी के चुनाव को लेकर पूर्व प्रधान के बेटे साजिद अली और प्रधान जमशेद पक्ष से सिराजुद्दीन के बीच फेसबुक पर पोस्ट को लेकर टीका-टिप्पणी हुई थी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पूर्व प्रधान को तलब कर लिया था। पुलिस ने दोनों गुटों को सोमवार के दिन थाने में बुलाया था। दोनों गुट लाव-लश्कर के साथ लग्जरी गाड़ियों से थाने पहुंचे थे। जहां पूर्व प्रधान की गाड़ियों में लोहे की रॉड और हॉकी आदि बरामद हुईं। ऐसा प्र...