गंगापार, सितम्बर 27 -- सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से मुस्लिम समाज के साथ थानाध्यक्ष ने बैठक की। इसमें कस्बे के प्रमुख मस्जिदों के इमाम और अन्य धर्मगुरु शामिल हुए। थाना प्रभारी पंकज अवस्थी के मुताबिक बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में भाईचारा और शांति बनाए रखने के लिए अपील जारी करने पर चर्चा करना था। प्रभारी निरीक्षक ने सभी धर्मगुरुओं से इस दिशा में सहयोग की अपील की। इस दौरान इमाम ईदगाह मुफ्ती हबीबुर्रहमान के अलावा क्षेत्र के तमाम धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार साझा किए। सभी ने शांति व्यवस्था और सद्भाव कायम रखने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...