लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- एक दिन पहले हुए हादसे में आशा वर्कर का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो अंतिम संस्कार को लेकर गतिरोध बना रहा। पहले थाने में हुई पंचायत के दौरान मृत आशा वर्कर की बहू को आशा की नौकरी देने का सीएचसी अधीक्षक ने लिखित पत्र सौंपा। फिर विधायक, एसडीएम और पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार हो सका। गुरुवार को नेशनल हाइवे 739 पर अदलीशपुर के पास ई रिक्शा की भिड़ंत में नारीबेहड़ की आशा वर्कर आशा मिश्रा की मौत हो गई थी और तीन आशाएं जख्मी हुई थीं। गुरुवार को खमरिया सीएचसी में भी दिन भर हंगामे की स्थिति बनी रही थी। विधायक विनोद शंकर अवस्थी और एसडीएम लक्ष्मीकांत ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव गुरुवार की रात नारीबेहड़ गांव पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...