पिथौरागढ़, अप्रैल 25 -- पिथौरागढ़। थल में लड़ाई-झगड़े एक मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंची दो महिलाएं थाने में ही लड़ने लगी। पुलिस के मुताबिक ललिता, रेखा देवी व पुष्पा देवी आपसी लड़ाई-झगड़े की शिकायत लेकर पहुंची। महिलाएं अपना-अपना पक्ष पुलिस कर्मियों के समक्ष रख रही थी कि लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो गईं और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी देने लगी। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...