प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास कार्यों की जांच के दौरान शिकायतकर्ता का मोबाइल तोड़ने के साथ थाने में हंगामा करने को लेकर भी ग्रामप्रधान पक्ष के लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से दर्ज मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है। लीलापुर के कोड़रा मादूपुर गांव के विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर जांच का आई टीम के सामने लोगों ने शिकायतकर्ता अनंत बहादुर सिंह का मोबाइल तोड़ दिया था। मुकदमा न दर्ज होने पर भाजपा नेत्री प्रतिभा सिंह कई लोगों के साथ सोमवार को लीलापुर थाने पर धरना दे रही थीं। इसी बीच ग्राम प्रधान पक्ष के लोग भी पहुंचे तो हंगामा होने लगा। इससे थाने पर करीब डेढ़ घंटे हंगामा होता रहा। अनंत बहादुर के तहरीर बदलने के बाद पुलिस ने विकास सिंह, यशवंत सिंह, उज्जवल सिंह, आयुष और तीन अज...