जौनपुर, नवम्बर 27 -- चंदवक। घर से भागे प्रेमी युगल की बरामदगी के बाद मंगलवार शाम को चंदवक थाने में ही दोनों पक्षो ने आपस में सुलह-समझौता किया। इसके बाद थाना स्थित शिव मंदिर में युवक और युवती ने अपने परिजनों की मौजूदगी में शादी रचा ली। थाना क्षेत्र के रामदेवपुर गांव की गीता देवी ने सोमवार को चंदवक पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनके गांव के ही विकास नामक युवक जो कि काफी दिनों से उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया हुआ है। उनकी बेटी सोनम को भगा ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी। मंगलवार दोपहर को दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछने पर पता चला दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से घर से फरार हुए थे। इस पर दोनों पक्षो के परिजनो को थाने में बुलवाया गया। दोनो पक्षों में आपस में पंचायत शुरू हो गई। प्रेमी युगल ने कहा कि दोनों ...