हापुड़, अप्रैल 17 -- सिंभावली। मटर की तुड़ाई करने के दौरान खेत में किसान पर हमला करने वाले दस नामजद समेत पांच अज्ञात के खिलाफ कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज हुई। सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में अपने खेत पर मटर की तुड़ाई करने के दौरान छबीस मार्च को दबंग पड़ोसियों ने किसान बाबर और उसके भांजे पर हमला कर दिया था। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, जिसने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया था मगर इसके बाद भी हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीडि़त किसान लगातार थाने के चक्कर काटता घूम रहा था, परंतु जब कोई भी सुनवाई संभव नहीं हो पाई तो उसने कोर्ट में अपनी अर्जी लगा दी। एसओ सुमित तोमर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के गांव सिकरोड़ा के फरियाद, गांव अठसैनी के उस्मान, गांव सैना के नवाजिश, गांव वैठ के शादाब,...