बहराइच, सितम्बर 18 -- रुपईडीहा। गुरुवार की दोपहर 1 बजे सम्पूर्ण थाना क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमा कमेटियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मोनालिसा जौहरी उपजिलाधिकारी नानपारा ने की। पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा रमेश सिंह रावत भी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र में 1 से 76 प्रतिमाएं हैं, 9 स्थानों पर दशहरा तथा 7 स्थानों पर रावण दहन सुनिश्चित है। बैठक का संचालन डॉ सनत कुमार शर्मा ने किया। जमुनहा गांव से रुपईडीहा को जोड़ने वाली सड़क के बारे में सभासद नरेंद्र मदेशिया ने कहा कि सड़क अपूर्ण है। गांव से प्रतिमाएं नही निकल पाएंगी। ईओ राम बदन यादव ने कहा कि उसके पूर्व ही उसे बनवा दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन के समय सतर्कता संबंधी निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...