कौशाम्बी, फरवरी 17 -- पइंसा थाना के निजी सफाई कर्मचारी की बेखौफ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात थाना क्षेत्र के ही गोसेलमपुर गांव में हुई। रविवार सुबह गांव के बाहर मड़ही में मृतक का रक्तरंजिश शव मिला को हड़कंप मच गया। फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या क्यों और किसने की, यह शाम तक साफ नहीं हो सका। घटना के बाद से परिजनों की रो-रोकर हालत खराब है। तहरीर के अभाव में खबर लिखे जाने तक मुकदमा नहीं दर्ज किया जा सका था। गोसेलमपुर निवासी 50 वर्षीय महेश कुमार हेला पुत्र ननकू पइंसा थाने का प्राइवेट सफाई कर्मचारी था। वह एसबीआई की अफजलपुरवारी शाखा समेत कई अन्य सरकारी कार्यालयों में भी झाड़ू लगाता था। उसका एक मकान गांव के भीतर है। जबकि, दूसरी छप्परनुमा झोपड़ी गांव के बाहर है। शनिवार की...