मेरठ, सितम्बर 25 -- नौचंदी थाने में बुधवार दोपहर को प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ गई। मामले में रेप की तहरीर देकर तीन साल यौन शोषण का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों को बुला लिया। शाम तक पुलिस ने समझौते का प्रयास किया, लेकिन आरोपी युवक थाने नहीं पहुंचा। मेरठ निवासी एक युवती का स्थानीय युवक के साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग है। इस दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और लिव इन रिलेशनशिप में रहा। अब युवक ने शादी से इंकार कर दिया। युवती ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी, जिसके बाद आरोपी युवक ने धमकाना शुरू कर दिया। युवती ने बुधवार को नौचंदी थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया और प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के घर पर फोर्स भेजी और उन्हें थाने ब...