हाजीपुर, जनवरी 19 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को रुस्तमपुर ओपी थाने पर थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजन की गई। बैठक में पूजा समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा और मूर्ति विसर्जन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा। थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक ने सरस्वती पूजा कर रहे सभी समिति से लाइसेंस लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में रुस्तमपुर, बहरामपुर, जाफराबाद टोंक, जहांगीरपुर, सरायपुर आदि पंचायतों के पूजा समिति के सदस्य जनप्...