बिहारशरीफ, मई 3 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद से संबंधित दो मामलों का निपटारा किया गया। सीओ रामायण कुमार ने कहा जनता दरबार में भूमि विवाद के तीन मामले आए थे। दोनों पक्षों के आपसी सहमति से दो मामले निपटाए गए। एक अन्य मामले में एक पक्ष के लोग उपस्थित नहीं होने से मामले का निष्पादन नहीं हो सका। अगली दरबार में दोनों पक्षों को उपस्थित रहने की नोटीस भेजी गई है। अगले दरबार में उपस्थित नहीं होने पर एक पक्षीय सुनवाई कर दी जाएगी। मौके पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, एसआई नागेन्द्र चौधरी, कर्मचारी रिंटू कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...