पूर्णिया, नवम्बर 29 -- केनगर, एक संवाददाता।अपराध नियंत्रण को मजबूती देने तथा लंबे समय से लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 राजेश कुमार ने शनिवार को केनगर थाना एवं चम्पानगर थाना के मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबे समय से लंबित पड़े विशेष प्रतिवेदन एसआर मामलों की समीक्षा की। विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया। केनगर थाना में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल तथा चम्पानगर थाना में थानाध्यक्ष अनुपम राज और संबंधित अनुसंधानकों से लंबित मामलों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। एसडीपीओ ने फरार एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया ताकि गंभीर अपराधों से जुड़े लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी कांड में अनावश्यक विलंब को बर्...