प्रयागराज, अक्टूबर 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूरामुफ्ती थाने की मेस में कुक (रसोइया) से मारपीट के मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है। इस मामले में एक चौकी प्रभारी समेत अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर जल्द ही गाज गिर सकती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो तीन दिन पहले पूरामुफ्ती थाने की मेस में रसोइया के साथ किसी बात को लेकर कुछ पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान पांच पुलिसवालों ने पिटाई की। मामले की शिकायत डीसीपी नगर तक पहुंची। डीसीपी नगर ने एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। एडीसीपी की जांच शुरू होते ही थाने में कार्यरत पुलिस कर्मियों में खलबली मची है। एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि कुक समेत अन्य पुलिसकर्मियों का बयान भी दर्ज किया जाएगा। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।...