हाथरस, जुलाई 28 -- हाथरस संवाददाता। कोतवाली हाथरस जंक्शन परिसर में रविवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर एक युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए, और वे उसे तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। उपचार के बाद पुलिस युवती को अपने साथ ले गई। हालांकि, पुलिस अधीक्षक का दावा है कि युवती ने थाना परिसर से बाहर विषाक्त का सेवन किया। पूजा सेंगर (निवासी नगला सिंघा, हाथरस जंक्शन) का आरोप है कि उनके खेत से लगी हुई पुष्पा देवी और योगेश की जमीन को लेकर मेंड़ का विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह जब वह अपने खेत पर पहुंचीं, तो पुष्पा देवी और दो युवक भी वहां आ गए। पूजा का आरोप है कि सभी ने मिलकर उनके पिता रामबाबू, भाई यश सेंगर और उनके साथ मारपीट की। विरोध करने पर उन्होंने वहां मौजूद चौकीदार को बुलाया, लेकिन कोई...