प्रतापगढ़, अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मानिकपुर थाना परिसर के लॉकअप में 22 वर्षीय युवक ने ब्लेड से अपना गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी (SHO) को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, घायल युवक की पहचान कुंडा क्षेत्र के जमेठी गांव के रहने वाले शिवम सिंह के रूप में हुई है। उसे मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। बुधवार देर रात लॉकअप के अंदर उसने ब्लेड से अपना गला काट लिया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवम को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अध...